
नई दिल्ली : रिलायंस की 42वीं एजीएम मीटिंग में जियो फाइबर को लेकर बड़ी घोषणा की गई। इस मीटिंग में घोषणा की गई कि रिलायंस जियो हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस अगले महीने 5 सितंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
इस मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फाइबर के ब्रॉडबैंड प्लान्स 700 रुपए प्रति महीने से शुरू होकर 10,000 रुपए प्रति महीने तक होगी। इसमें यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से लेकर 1 जीबीपीएस की स्पीड से ब्रॉडबैंड इंटरनेट ऑफर किया जाएगा, जियो फाइबर के 700 रुपएप्रति महीने के प्लान में यूजर्स को कम से कम 100 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जाएगा।