
नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर डिजिटल भुगतान बढ़ा है। इसे देखते हुए यह बैंक ने यूडीएमए टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर स्मार्टफोन और फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल वॉलेट ऐप युवा पे लॉन्च किया है। इसमें भारत बिल पे और यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिये बिल भुगतान किया जा सकता है। यह न्यूनतम केवाईसी नियमों के तहत जारी डिजिटल वॉलेट है।
इस ऐप के माध्यम से एलपीजी, डीटीएच, नगरपालिका, घर टैक्स, मोबाइल बिल, लाइसेंस फीस, बिजली, विंडमिल और सोलर पार्क शुल्क, भवन निर्माण शुल्क और बिलबोर्ड जैसे बिलों का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही फास्टैग चार्ज, स्कूल फीस, बीमा नवीनीकरण और खुदरा दुकानों पर भुगतान और ईएमआई भुगतान भी किया जा सकता है। युवा पे से ग्राहक अकाउंट बैलेंस चेक, रिचार्ज या टॉप अप, फंड ट्रांसफर और रिवॉर्ड प्लेटफॉर्म के लिए बैंकिंग ऐप के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
एंड्रॉयड प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड
इसे डाउनलोड कर के इसे वॉलेट में जोड़ा जा सकता है। इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी पेमेंट रिक्वेस्ट एन्क्रिप्टेड एसएमएस में परिवर्तित हो जाती है और लेनदेन ऑफलाइन मोड में भी हो जाता है।