
नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन में लोग जमकर खरीदारी करते हैं। कंपनियां भी ऑफलाइन या ऑनलाइन शॉपिंग पर भारी डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर देती हैं। ऐसे में ऐसे वस्तुओं को भी लोग खरीद लेते हैं, जिसकी जरूरत नहीं होती। आप भी फिजुल खरीदारी से बचना चाहती हैं तो अपना एक बजट और जरूरी सामानों कि लिस्ट तैयार करिए।
त्योहारी सीजन के दौरान हर तरह की डील पर नजर रखें और कोशिश कीजिए कि शॉपिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न किया जाए। यदि कोई सेल लगी है या किसी कंपनी की ओर से मिल रहे ऑफर का आखिरी दिन है तो भी आप बजट खराब मत कीजिए। पहले से शॉपिंग कार्ट में चीजों को रखना बेहतर है ताकि त्योहारी सीजन के दौरान आप एक अच्छी डील ले सकें। महंगे गिफ्ट खरीदने के बजाय, किफायती और उपयोगी गिफ्ट खरीदें। सेल्फ मेड गिफ्ट भी दे सकती हैं। जब भी आप कुछ भी खरीद रहे हों, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से तुलना करना बेहतर है।
कुछ वस्तुओं के लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अच्छे डील मिल सकते हैं, जबकि कुछ में आपको स्थानीय दुकानों से भारी छूट मिल सकती है। त्योहारी सीजन से पहले पैसे सेव कर लें, इस दौरान खर्च बढ़ जाता है। आप इसके लिए एक अलग फंड बना सकते हैं और अपना अतिरिक्त कैश उस फंड में डाल सकते हैं। यह फेस्टिव सीजन के दौरान काम आएगा।