
नई दिल्लीः आर्थिक संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अमित अग्रवाल के बाद अब जेट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जेट ने दुबे के इस्तीफे की वजह निजी बताई है। बता दें कि विनय दुबे 2015 में जेट एयरवेज के साथ जुड़े थे।
इससे पहले तीन लोगों ने दिया इस्तीफा
पिछले एक महीने में 4 लोग कंपनी छोड़कर जा चुके हैं। इससे पहले गौरंग शेट्टी के अलावा स्वतंत्र निदेशक राजश्री पाथी और गैर-कार्यकारी निदेशक नसीम जैदी ने इस्तीफा दिया था।
नरेश गोयल पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और उनकी पत्नी ने बीते मार्च में बोर्ड की बैठक के दौरान ही इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई में कर्जदाताओं ने कंपनी का प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया।