छठी तिमाही में भी अर्थव्यवस्था में लगातार रहेगी सुस्ती : रिपोर्ट

नई दिल्ली : फिच ग्रुप की इंडिया रेटिंग्स एंड रिचर्स ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि छठी तिमाही में भी अर्थव्यवस्था में लगातार सुस्ती रहने वाली है। जुलाई से सितंबर के बीच की तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट के 4.7 फीसद रहने का अनुमान है। एजेंसी ने चौथी बार इस वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को कम किया है। एजेंसी ने इस वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर 5.6 फीसद कर दिया है।

भारतीय अर्थव्यवस्था ने इस वित्त वर्ष में अप्रैल-जून की तिमाही में 5 फीसद की जीडीपी ग्रोथ प्राप्त की है और इसके बाद साल की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट के 4.7 फीसद रहने का अनुमान है, जो कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती की लगातार छठी तिमाही होगी। वहीं इससे पहले साल 2012 में इतनी कम जीडीपी ग्रोथ रही। जीडीपी ग्रोथ रेट में कमी का यह अनुमान सरकार द्वारा कॉरपोरेट टैक्स कटौती सहित किये गए हालिया सुधारों के बावजूद लगाया जा रहा है।

एजेंसी ने एक अपने रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को बदलकर 5.6 फीसद कर दिया है। यह चौथी बार है, जब इस वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान में बदलाव किया गया है। एक महीने पहले एजेंसी ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को बदलकर 6.1 फीसद किया था। जानकारों का कहना है कि वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े की घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

वॉरेन बफे के भरोसेमंद दिग्गज निवेशक चार्ली मुंगेर का निधन

नई दिल्ली: अमेरिका के बड़े निवेशक और दुनिया की जानी मानी इन्वेस्टिंग फर्म बर्कशायर हाथवे के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर का मंगलवार देर रात 99 साल की आगे पढ़ें »

सुरंग से निकले श्रमिकों को मिलेगी 1-1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, इन्होंने किया ऐलान

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग से निकाले गए श्रमिकों को बुधवार को श्रमिकों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें एक-एक आगे पढ़ें »

ऊपर