
नयी दिल्ली : खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग-केवीआईसी ने देशभर में कुंभकारों को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम शुरू की है जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हुआ है और श्रम में कमी आई है। खादी आयोग के अध्यक्ष वी के सक्सेना ने सोमवार को यहां बताया कि कोविड महामारी के कारण कुंभकार परिवारों की आजीविका बुरी तरह से प्रभावित हुई है। बदलती जीवन शैली ने भी उनके व्यवसाय पर बुरा प्रभाव डाला है। स्थिति को देखते हुए खादी आयोग ने देशभर में कुंभ कारों को सशक्त करने की एक मुहिम चलाई है जिसमें उन्हें तकनीक, मशीनें, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
17,000 से ज्यादा कुंभकार परिवारों को लाभ
आयोग ने कुंभकारों के बर्तनों और कलाकृतियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाने में भी मदद की है। इसके लिए एक पूरी व्यवस्था बनाई गई है। उन्होंने बताया कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, असम, गुजरात, तमिलनाडु, ओडिशा, तेलंगाना और बिहार जैसे राज्यों के कई दूरदराज इलाकों में कुंभकार सशक्तिकरण योजना की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम से राजस्थान के कई जिलों जैसे जयपुर, कोटा, झालावाड़ और श्री गंगानगर सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों को लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि देशभर में 17,000 से ज्यादा कुंभकार परिवारों को योजना का लाभ दिया गया है।