
नयी दिल्लीः घरेलू बाजार में इस साल त्यौहारों के महीने अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले के इसी माह की तुलना में मामूली घटकर 2,79,837 वाहन रही। एक साल पहले अक्टूबर में 2,80,677 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने कारों की बिक्री 5.32 प्रतिशत घटकर 1,84,666 कारों की रही। एक साल पहले इसी महीने में 1,95,036 कारें बेचीं गई थी।
मोटरसाइकिल
मोटरसाइकिल बिक्री भी अक्टूबर में 3.50 प्रतिशत घटकर 11,04,498 इकाई रह गई। एक साल पहले अक्टूबर में 11,44,512 मोटरसाइकिलें बेची गई थी। दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री भी 2.76 प्रतिशत घटकर 17,50,966 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी माह में 18,00,668 दुपहिया वाहन बेचे गये थे।
वाणिज्यिक वाहन
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री आलोच्य अवधि में 6.44 प्रतिशत बढ़कर 69,793 इकाई हो गई।
कुल वाहन बिक्री
अक्टूबर माह में कुल मिलाकर दुपहिया, तिपहिया, कार, यात्री एवं वाणिज्यिक वाहन सहित सभी तरह के वाहनों की कुल बिक्री 1.79 प्रतिशत घटकर 21,62,164 इकाई रही। कुल मिलाकर एक साल पहले अक्टूबर में 22,01,489 वाहन बेचे गये।