
नयी दिल्लीः सरकार की क्षेत्रीय हवाई नेटवर्क को विस्तार देने की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तीसरे चरण की बोली प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू होगी। विमान सेवा कंपनियों को उसके कुछ गंतव्यों पर केंद्रीय पर्यटन विभाग की ओर से सब्सिडी दी जायेगी।
पर्यटन को बढ़ावा
पर्यटन सचिव रश्मि वर्मा ने बताया कि ‘उड़ान‘-3 के तहत बोली के लिए कुछ ऐसे हवाई अड्डों को भी रखा जायेगा जो पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए महत्त्वपूर्ण हैं। ‘उड़ान’(उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत सरकार ने दूरी के हिसाब से अधिकतम किराया तय कर दिया है। इससे होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए विमान सेवा प्रदाता को सब्सिडी देने का प्रावधान है।
क्या है स्थिति
उड़ान के पहले चरण में पिछले साल मार्च में 126 मार्गों का आवंटन किया गया था जिनमें 66 पर परिचालन शुरू किया जा चुका है। दूसरे चरण में इस साल जनवरी में 325 मार्गों का आवंटन किया गया था जिनमें 24 मार्गों पर परिचालन शुरू हो चुका है।