
नई दिल्ली : भारतीय लग्जरी कार बाजार तेजी से विकास कर रहा है। इस साल कई कार कंपनियों ने लग्जरी कारें लॉन्च की हैं, जिन्हें अच्छा रेस्पोंस मिला है। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में लग्जरी कार बाजार काफी तेजी से बढ़ेगा। माना जा रहा है इस चालू वित्त वर्ष के अंत तक लग्जरी कार बाजार 1 फीसद बढ़ सकता है। आने वाले समय में कई लग्जरी कारें लॉन्च होंगी। इस साल ये कारें लॉन्च हुईं, जिन्हें काफी पसंद किया गया….
जगुआर एक्सई फेसलिफ्ट
इसके डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 132 केडब्ल्यू की पावर और 430 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 184 के डब्ल्यू की पावर और 365 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो जगुआर एक्सई में 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
स्पेशिफिकेशन
इसमें नया 10 इंच का ‘टच प्रो’ इंफोटोनमेंट स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन पैक (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले), आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस, ड्राइवर सीट, मिरर, ऑडियो और क्लाइमेंट सेटिंग्स, लेन कीप एसिस्ट और ड्राइवर कंडीशन मोनिटर, कनेक्टिड नेविगेशन प्रो नेविगेशन सिस्टम के जरिए, वायरलेस डिवाइस चार्जिंग, इंट्रेक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले, व्हीकल सेटिंग्स, कॉन्टेक्ट्स और मीडिया ऑप्शन, एयर क्वालिटी सेंसर, पार्क एसिस्ट और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत डीजल वेरिएंट में 44.98 लाख रुपये, एक्सई एसई डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 46.32 लाख रुपये, एक्सई एसई पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44.98 लाख रुपये और एक्सई पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 46.32 लाख रुपये है।
बीएम डब्ल्यू 7 सीरीज फेसलिफ्ट
बीएम डब्ल्यू 7 सीरीज फेसलिफ्ट में कंपनी ने 3.0 लीटर का इन लाइन 6 सिलेंडर वाला, ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया है जो कि 260 बीएचपी की पावर और 620 एनएम का पीक टार्क जरनेट करता है। 7 सीरीज का प्लग इन हाइब्रिड वेरिएंट 380 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा जो कि फ्यूल एफिशिएंट होने के साथ 39.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।
स्पेसिफिकेशन
इसमें प्रीमियम केबिन, इन-बिल्ट हेडअप डिस्प्ले, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, लेटेस्ट आईड्राइव सिस्टम से कनेक्ट 12.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ इसमें इंफोटेनमेंट, कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइवर असिस्ट फीचर्स हैं।
कीमत
इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.22 करोड़ से 2.42 करोड़ रुपये है।
ऑडी ए6
इसमें 2.0 लीटर का टीएफएसआई इंजन बीएस-VI कंप्लेंट इंजन दिया गया है जो कि 5000-6000 आरपीएम पर 180 के डब्ल्यू की पावर और 1600-4500 आरपीएम पर 142 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन को 7 स्पीड एस ट्रॉनिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। माइलेज की बात की जाए तो ऑडी ए6 प्रति लीटर में 14.11 किमी का माइलेज दे सकती है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड 6.8 सेकंड में पकड़ सकती है।
स्पेशिफिकेशन
इंटीरियर की बात की जाए तो सन पॉजिशन सेंसर के साथ 4 जोन एयर कंडीशनिंग, लैद का अपर डैशबोर्ड और डोर शोलडर्स, गेस्चर बेस्ड ट्रंक लिड ऑपनिंग के साथ कंफर्ट की जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
ऑडी ए6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 54,20,000 रुपये है।
मर्सिडीज बेंज वी क्लास इलाईट
इसमें 1950 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 6300 आरपीएम पर 120 के डब्ल्यू की पावर और 4500 आरपीएम पर 380 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो यह कार 9जी ट्रॉनिक से लैस है। यह कार 6 सीटर लॉन्ग व्हीलबेस वेरिएंट में उपलब्ध होगी। यह कार महज 11 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।
स्पेशिफिकेशन
इसमें मसाज फंक्शन के साथ लग्जरी सीट्स, एगिलिटी कंट्रोल सस्पेंशन, क्लाइमेट कंट्रोल और 15 स्पीकर के साथ बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है। स्पेन में तैयार की गई है यह लग्जरी मल्टी पर्पज व्हीकल दुनिया के 90 देशों में बेची जाएगी। रेफ्रीजेरेटर कंपार्टमेंट के साथ सेंट्रल कंसोल, पैरानॉमिक स्लाइडिंग रूफ (ऑप्शनल), 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं और ऑप्शनल में 18 इंच के एलॉय व्हील भी लिए जा सकते हैं। सेपरेट रियर विंडो ऑप्निंग के साथ इजी पैक टेलगेट भी दिया गया है।
कीमत
मर्सिडीज बेंज वी क्लास इलाईट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपये है।
पोर्शे मकान
नई मकान दो इंजन वेरिएंट में उपलब्ध होगी। मकान में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 248 पीएस की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस यह कार 6.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह कार 229 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जा रहा है कि यह कार 12.34 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
मकान एस में 3.0 लीटर का ट्वीन टर्बो वी6 इंजन दिया गया है जो कि 354 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस यह कार 5.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह कार 254 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जा रहा है कि यह कार 11.23 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
कीमत
पोर्शे मकान की एक्स शोरूम कीमत 69.98 लाख रुपये है और मकान एस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 85.03 लाख रुपये है।