
नई दिल्ली : वायदा बाजार में सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर आज सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर पांच जून, 2020 के सोने का वायदा भाव 376 रुपये की गिरावट के साथ 45,431 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर करता दिखा, वहीं सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव 338 रुपये की गिरावट के साथ 45,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा।
चांदी की वायदा कीमतों में भी आज गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर सुबह 10 बजे तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 171 रुपये की गिरावट के साथ 41,073 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वहीँ वैश्विक बाजारों में ब्लूमबर्ग के मुताबिक आज दोपहर सोने की वैश्विक हाजिर कीमत 0.05 फीसद या 0.92 डॉलर की बढ़त के साथ 1,702.99 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी, जबकि चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.24 फीसद या 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 14.81 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।
आज दोपहर कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.25 फीसद या 4.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1709 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा, जबकि चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर दोपहर में 0.37 फीसद या 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 14.85 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।