
नई दिल्ली : आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त देखने को मिली। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 31,646.45 अंकों की बढत के खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर 13 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर 0.34 फीसद या 31.65 अंक की बढ़त के साथ 9,232.10 पर ट्रेंड करता दिखा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। जील, ब्रिटानिया, ओएनजीसी, यूपीएल और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई।
एशिया पैसिफिक क्षेत्र के शेयर बाजारों में कुछ में बढ़त और कुछ में गिरावट देखी गई। आज सुबह जापान का सूचकांक (निक्केई 225) 0.57 फीसद या 107.33 अंक की बढ़त के साथ 19,245 पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं हॉन्गकॉन्ग का सूचकांक हेंगसेंग 0.02 फीसद या 1.76 अंक की बढ़त के साथ 23,914 पर ट्रेंड करता दिखा। ऑस्ट्रेलिया का सूचकांक एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.18 फीसद या 9.50 अंक की गिरावट के साथ 5,211 पर ट्रेंड करता दिखा। चीन के सूचकांक एससीआई 0.08 फीसद या 1.97 अंक की गिरावट के साथ 2,842.57 पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं इंडोनेशिया का आईडीएक्स कंपोजिट सुबह 0.56 फीसद या 24.95 अंक की बढ़त के साथ 4,591 पर ट्रेंड करता दिखा।