Special Trains for Railway Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए कल से चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें

Special Trains for Railway Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए कल से चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें
Published on

पटना: रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा के लिए पटना और रांचाी से दो स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रेलवे का मकसद है परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अन्य राज्यो से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने वाने अभ्यथियों के लिए यह ट्रेनें विशेष रूप से चलाई जा रही हैं।

गाड़ी संख्या 08601टाइमिंग 

गाड़ी स़ं 08602/08601 रांची-पटना-परीक्षा स्पेशल 28 नवंबर को रांची से 23:10 बजे निकलकर अगले दिन 14:45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी के वक्त 29 नवंबर को पटना से 15:15 बजे निकलकर अगले दिन सुबह 06:30 बजे रांची पहुंचेगी। यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी। परीक्षा स्पेशल में स्लीपर क्लास के 11 और साधारण क्लास के 04 कोच उपस्थित होंगे।

गाड़ी संख्या 08604टाइमिंग

गाड़ी संख्या 08604/08603 रांची-पटना स्पेशल 27 नवंबर को रांची से 23:10 बजे निकलकर अगले दिन 14:45 बजे पटना पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेंन 28 नवंबर को पटना से 15:15 बजे निकलकर अगले दिन  06:30 बजे रांची पहुंचेगी।

लोकल व पैसेंजर ट्रेनों के बदले जा सकते हैं नंबर और टाइम टेबल

1 . रेलवे द्वारा जल्द ही लोकल ट्रेनों के टाइम टेबल और उनके नंबर में बदलाव किया जा सकता है।

2 . इसको लेकर रेलवे बोर्ड स्तर से तैयारी की जा रही है।

3 . मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर होकर गुजरने वाली कुल 28 लोकल व पैसेंजर ट्रेन अप एंड डाउन के नंबर में बदलाव हो सकते हैं।

….रोहित सिंह

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in