बिहार चुनाव : तेज प्रताप के पास कितनी है संपत्ति ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव
Published on

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कुल 2.88 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और गत 5 वर्ष में उनकी संपत्ति में मामूली वृद्धि हुई है।

तेज प्रताप ने यह जानकरी गुरुवार को महुआ विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करते समय जमा हलफनामे में दी है। RJD से निष्कासित किये जाने के बाद तेज प्रताप ने हाल ही में जनशक्ति जनता दल नामक नया राजनीतिक दल बनाया है।

नामांकन पत्र के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किये गये हलफनामे में यादव ने बताया कि उनके पास 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जो वर्ष 2020 में घोषित 1.22 करोड़ रुपये से कम है। वहीं, उनकी अचल संपत्ति 1.96 करोड़ रुपये है, जो 5 वर्ष पहले 1.6 करोड़ रुपये थी।

हलफनामे के अनुसार, यादव पर 8 आपराधिक मामले लंबित हैं। हालांकि इनमें से किसी में भी उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है। उनकी अलग रह रही पत्नी ऐश्वर्या राय का विवरण हलफनामे में नहीं दिया गया है, क्योंकि उनके बीच तलाक का मामला पटना की पारिवारिक अदालत में विचाराधीन है।

यादव वर्ष 2020 तक महुआ सीट से RJD विधायक रहे, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें हसनपुर से अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने नामांकन दाखिल करते समय अपनी दिवंगत दादी की तस्वीर अपने साथ रखी।

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को उनके पिता लालू प्रसाद ने 25 मई को ‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’ के चलते 6 वर्षों के लिए RJD से निष्कासित कर दिया था। यह कदम उस वक्त उठाया गया था जब तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर यह स्वीकार किया था कि वह एक महिला के साथ ‘रिश्ते’ में हैं। हालांकि बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट ‘हैक’ कर लिया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in