प्रशांत किशोर के राघोपुर से चुनाव लड़ने की अटकलें

जन सुराज के कार्यक्रम के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन, प्राथमिकी दर्ज
न सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर
Published on

हाजीपुर/पटना : राजनीतिक हलकों में यह अटकलें तेज हैं कि प्रशांत किशोर खुद राघोपुर से चुनाव लड़ सकते हैं, जहां से तेजस्वी यादव लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं। यह सीट तेजस्वी के माता-पिता , लालू प्रसाद और राबड़ी देवी का भी निर्वाचन क्षेत्र रह चुकी है। बिहार विधानसभा चुनाव छह और 11 नवंबर को दो चरण में होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के कार्यक्रम के दौरान चुनाव आदर्श आचार सहिंता (एमसीसी) के उल्लंघन के आरोप में रविवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। हाजीपुर के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सुभाष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी वैशाली जिले के राघोपुर थाने में दर्ज की गई है, हालांकि इसमें प्रशांत किशोर को नामजद नहीं किया गया है। डीएसपी ने कहा कि कार्यक्रम की अनुमति सतेंद्र प्रसाद सिंह के नाम से ली गई थी। इसलिए आचार संहिता उल्लंघन के लिए दर्ज प्राथमिकी में उनका नाम शामिल किया गया है।

वहीं, प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरे खिलाफ पहले से ही कई प्राथमिकी लंबित हैं, एक और सही। जब उनसे यह कहा गया कि इस मामले में निर्वाचन आयोग उनके प्रचार करने पर रोक लगा सकता है, तो उन्होंने मुस्कराते हुए जवाब दिया, कोई बात नहीं, अगर वे रोकेंगे तो मैं रुक जाऊंगा। जन सुराज पार्टी अब तक राज्य विधानसभा की 243 में से 51 सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in