
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नदियाल थानांतर्गत ऊंचामाठ इलाके के एम्ब्रायडरी वर्कशॉप से एक युवक का गला कटा शव बरामद किया गया। मृतक का नाम जमशेद अख्तर (27) है। वह गार्डनरिच के पहाड़पुर रोड का रहनेवाला था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में पता चला है कि युवक ने खुद ही गला रेत कर आत्महत्या की है। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।