
नैहाटी : नैहाटी पालिका के 3 नंबर वार्ड कारीगरपाड़ा इलाके में सुबह स्कूल जा रही 3 साल की किशोरी को गोद में उठाकर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। किशोरी के अपहरण के आरोपी उस युवक को लोगों ने ही एक लैंप पोस्ट से बांधकर उसकी सामूहिक पिटायी शुरू कर दी हालांकि अभियुक्त ने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा नहीं हो पाया। आखिरकार लोगों से खबर पाकर पुलिस जब वहां पहुंची तो अभियुक्त को उनके हवाले कर दिया गया। घटना को लेकर इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी। लोगों ने आशंका जतायी कि अगर किसी का ध्यान नहीं जाता तो अभियुक्त उस किशोरी को उठा ले गया होता। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की है।