
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाना अंतर्गत रुद्रपुर बाजार के निकट बुधवार की सुबह लगभग साढ़े 6 बजे लोगों ने तेज आवाज सुनी। जब उन्होंने देखा तो पाया कि दो मोटरसाइकिलों के परखचे उड़ चुके थे और 3 युवक वहां गंभीर रूप से घायल होकर पड़े थे। घायलों को उन्होंने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो और युवकों को गंभीर अवस्था में कोलकाता के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। मृतक का नाम कुतुबुद्दीन मंडल बताया गया है।