
घोला : सोदपुर के एचबी टाउन इलाके के लोगों ने घट रही चोरी की घटनाओं से तंग आकर खुद ही चोरों को पकड़ने के बारे में सोचा और मंगलवार की रात 3 चोरों में से एक को पकड़कर घोला पुलिस के हवाले कर दिया। चोर को पकड़ने की कोशिश में इलाके का एक युवक प्रीतम घोष घायल हो गया। बताया गया है कि जब अभियुक्त को प्रीतम ने पकड़ने की कोशिश की तभी उसने कमर में रखा चाकू निकाल लिया और उस पर हमला कर दिया। इस दौरान प्रीतम के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गये और उन्होंने अभियुक्त को पकड़कर उसे एक खंभे से बांध दिया। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।