
बैरकपुर : बैरकपुर अंचल के बसुदेवपुर थानांतर्गत काउगाची नेताजी पल्ली निवासी सौरभ दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके परिवार का आरोप है कि सौरभ ने प्रेमिका लिपि चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के दबाव में आकर ही ऐसा किया है। दोनों की शादी होने वाली थी मगर पिछले कुछ दिनों से लिपि उसे अनदेखा कर रही थी।