
कमरहट्टी : कमरहट्टी के आगरपाड़ा पुटुली घाट पर गुरुवार की दोपहर गंगा में नहाने उतरे 4 युवकों में एक मोहम्मद सुहान (18) की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने उसका शव बरामद किया। वह अनवर बागान इलाके में रह रहा था साथ ही स्थानीय एक मदरसा में पढ़ता था। बताया गया है कि वह मुख्य रूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला था। वहीं डूब रहे एक अन्य युवक को स्थानीय युवकों ने बचा लिया।