
भाटपाड़ा : भाटपाड़ा नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड इलाके के निवासी अबीर साहा (19) की डेंगू से मौत हो जाने को केंद्र कर इलाके में लोगों का आक्रोश रविवार को सामने आया। लोगों ने आरोप लगाया कि भाटपाड़ा अंचल में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है।इससे लोगों की जान जा रही है, इस दिन जब युवक के परिवार वाले उसकी अंतिम कल की तैयारी कर रहे थे तभी स्थानीय पार्षद सत्येंद्र राय वहां पहुंचे। उनको देखकर ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पार्षद का घेराव कर क्षोभ जताया।