
मुर्शिदाबाद : इस्लामपुर थाना अंतर्गत इस्लामपुर-शेखपाड़ा राज्य मार्ग पर नवाबगंज चौराहे के पास शनिवार सुबह निजी बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी। मृतक की पहचान जनी सरकार (37) के रूप में हुई है। वह सागरपाड़ा थाने के नबीग्राम का रहने वाला था। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक निजी बस रानीनगर की ओर से आ रही थी। नवाबगंज मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल बस से टकरा गई, जिसमें जनी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घातक बस को जब्त कर लिया है।