
नैहाटी : नैहाटी की ऋषि अरविंद रोड की बड़ो काली मां की शुक्रवार की शाम विसर्जन यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। आरोप है कि वहां पूजा को लेकर कुछ जगहों पर लाइटिंग कर सजावट की गयी थी जिसमें असावधानीवश जयदेव मंडल चपेट में आ गया। करंट लगने से जयदेव छटपट करते हुए वहीं गिर पड़ा। उसे तुरंत नैहाटी स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।