
बारासात : सियालदह-बनगांव शाखा के बामनगाछी स्टेशन के निकट डाउन ट्रेन में चढ़े एक युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी। सोमवार की दोपहर यह घटना घटी। मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों का आरोप है कि वह युवक गेट पर ही खड़ा था और संभवतः चलती ट्रेन में गेट के निकट होने से वह एक पोस्ट से टकरा गया। इससे वह वहीं गिर पड़ा। लोगों का आरोप है कि वह पोस्ट कइयों की मौत का कारण बन चुका है। मृतक की उम्र लगभग 30 साल बतायी गयी है हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है।