
दीघाः युवक की होटल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। न्यू दीघा में घटना हुई है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अब्दुल आलिम के रूप में हुई है। उसका घर न्यू बैरकपुर थाने के बदाई में है। पेशे से फैक्ट्री में काम करने वाला आलिम शुक्रवार को दोस्तों के साथ दीघा गया था। 13 लोगों के उस समूह में कई छात्र भी थे। वे न्यू दीघा के एक होटल में रुके थे। मृतक के दोस्त बाबुसोना, आशिक, माहिम, शोएब ने बताया कि हम रात को खाना खाकर सो गए थे। दोस्तों ने कहा कि ठीक-ठीक नहीं पता कि कब क्या हुआ। हम सुबह साढ़े चार बजे उठकर सूर्योदय देखने निकले तो आलिम को फोन किया। इस दौरान हमने देखा कि वह घर पर नहीं है। जब हमने नीचे देखा तो उसे गिरा पड़ा देखा। पुलिस घटना की जांच कर रही है।