बड़ी खबरः सॉल्टलेक में युवक की पीट-पीट कर हत्या

शराब पीने के दौरान हुआ था दोस्तों में विवाद
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शराब पीने के दौरान हुए विवाद को केन्द्र कर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। घटना सॉल्टलेक के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थानांतर्गत नयापट्टी बाजार इलाके की है। मृतक का नाम राजू माल है। वह केष्टोपुर के क्रिश्चयन पाड़ा का निवासी है। जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह सोमवार को भी राजू अपने दोस्तों से मुलाकात करने के लिए सॉल्टलेक के नयापट्टी बाजार में आया था। दोपहर में वह अपने दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए बैठा था। स्थानीय एक व्यक्ति ने राजू और उसके दोस्त को चाय पीते हुए देखा था। बाद में लोगों को पता चला कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की दोपहर जब वह शराब पी रहा था तभी उन लोगों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि उस दौरान राजू की उसके दोस्तों ने पिटायी कर दी। घायल युवक को विधाननगर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या का आरोप 4 युवकों पर लगा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर सॉल्टलेक इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना के अधिकारी पहुंचे। पुलिस मामले में फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

वॉरेन बफे के भरोसेमंद दिग्गज निवेशक चार्ली मुंगेर का निधन

नई दिल्ली: अमेरिका के बड़े निवेशक और दुनिया की जानी मानी इन्वेस्टिंग फर्म बर्कशायर हाथवे के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर का मंगलवार देर रात 99 साल की आगे पढ़ें »

सुरंग से निकले श्रमिकों को मिलेगी 1-1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, इन्होंने किया ऐलान

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग से निकाले गए श्रमिकों को बुधवार को श्रमिकों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें एक-एक आगे पढ़ें »

ऊपर