
बैरकपुर : रोहणा थाना अंतर्गत बैरकपुर नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड इलाके के निवासी मोहम्मद आबीर पर बुधवार की रात कुछ समाजविरोधियों ने हमला कर उसे बेधड़क पीटा। बंदूक की बट से प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया गया, साथ ही बीचबचाव करने पर उसकी मां व भाभी को भी पीटा गया। आबीर के बड़े भाई मोहम्मद सुल्तान का आरोप है कि वे लोग घर के सामने की अपनी जमीन पर निर्माण के लिए माटी भरने का काम कर रहे हैं। इसको देखकर ही इलाके के कुख्यातों छोटू, पिंटू व उनके लोगों ने रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने के कारण ही उन्होंने ऐसा किया है। ये सभी स्थानीय पार्षद शेख राजा के लोग हैं। यही कारण है कि वे लोग आतंक में हैं। घटना की शिकायत रोहणा थाने में दर्ज करवायी गयी है।