
हुगली : श्रीरामपुर के 3/4 नंबर रेल स्टेशन प्लेटफार्म पर सेवड़ाफुली आरपीएफ ने तलाशी अभियान के दौरान 12 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक अमन कुमार साह (23) को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त डानकुनी का बासिंदा है। आरपीएफ एसआई विनय कुमार, एएसआई पीके भगत, एलसी सोमा सरकार श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन परिसर में तलाशी अभियान चला रहे थे। छापेमारी दल ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कथित शराब वाहक को ट्रेन में चढ़ने के पहले हिरासत में लिया।