जाली नोट से बाइक खरीदने आया युवक हुआ गिरफ्तार

इंटरनेट से 2 हजार रुपये के नोटों का फोटो डाउनलोड कर कराया था प्रिंट
ओएलएक्स पर स्पोर्ट्स बाइक का विज्ञापन देख अभियुक्त ने किया था संपर्क
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जाली नोट के साथ बाइक खरीदने आये एक युवक को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घटना पाटुली थानांतर्गत पूर्व बिरजीपाड़ा इलाके की है। अभियुक्त का नाम सायन दास है। वह उच्च माध्यमिक का छात्र है। वह पेशे से एसी मेकेनिक है। उसके पिता निगम के कर्मचारी हैं। उसके पास से 52 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं ।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सायन दास को बाइक चलाने का शौक था। कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने स्पोर्ट्स बाइक बेचने का विज्ञापन ओएलएक्स पर दिया था। विज्ञापन देखने के बाद उसने व्यक्ति से संपर्क किया और सौदा 52 हजार रुपये में तय हुआ। बाइक खरीदने के लिए सायन लिफाफे में भरकर रुपये ले गया। रुपये से भरा लिफाफा देने के बाद सायन ने बाइक ले ली। इस दौरान बाइक मालिक जब रुपये गिन रहा था तभी उसे नोट देखकर संदेह हुआ। सभी दो हजार रुपये के नोटों पर एक ही नंबर था। इसके अलावा किसी पर रंग ज्यादा और किसी में कम था। संदेह होने पर उसने युवक को पकड़ा और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने दो हजार रुपये के नोट का फोटो इंटरनेट से डाउनलोड किया था। इसके बाद तस्वीर को साइबर कैफे में ले जाकर 6 जीएसएम के पेपर में प्रिंट कराया था। प्रिंट कराने के बाद पेपर से 27 नोट काट लिए थे। इसके बाद उक्त रुपये लेकर वह बाइक खरीदने चला गया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर पता लगा रही है कि इससे पहले भी उसने जाली नोट से कोई सामान खरीदा है या नहीं। इसके अलावा इस गोरखधंधे में वह अकेला है और या और भी कोई शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति

नई दिल्ली : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई। दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर