
दक्षिण 24 परगना: जयनगर थाना क्षेत्र के जयनगर मजिलपुर नगर पालिका के 7 नंबर वार्ड में चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम शेख राकेश( 25) ऊर्फ बेजी है। पुलिस ने अभियुक्त को टोलाहाट इलाके से गिरफ्तार किया है।
बारुइपुर पुलिस ज़िला के उच्च अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त ने अपने साथियो के साथ तीन दिन पूर्व अवकाश प्राप्त शिक्षक अमय कृष्ण प्रामाणिक के घर का ताला तोड़ कर कीमती सामान और दस्तावेज चुरा लिया था। इसके बाद शिक्षक ने जयनगर थाने में शिकायत दर्ज की थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर अभियुक्त को पकड़ा लिया। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर इस घटना में शामिल अन्य युवकों की तलाश कर रही है।