
कोलकाता : एक बिजनेस कांट्रैक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना हेयर स्ट्रीट थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम सुमित दे हैं। शनिवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 7 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले सुमित ने एक व्यवसायी से लोहा सप्लाई करने के लिए 12 लाख रुपये लिया था।