31 जनवरी तक कर सकेंगे वेवर स्कीम के लिये आवेदन

वेवर स्कीम से अब तक 150 करोड़ रूपये की आय
कोलकाता : वेवर स्कीम के तहत करदाताओं को छूट देने की कोलकाता नगर निगम की पहल कारगार साबित नहीं हो रही है। ऐसे में अब कोलकाता नगर निगम ने आम नागरिकों को वेवर स्कीम में राहत देने के लिये आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। प्रशासक दल के सदस्य अतिन घोष ने बताया कि अब 31 दिसंबर की जगह करदाता 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। गौरतलब है कि कोलकाता नगर निगम की ओर से अक्टूबर में वेवर स्कीम लागू किया गया था, इस योजना के तहत करदाताओं को ब्याज व जुर्माने की राशि में छूट दी जा रही है और मई 2021 तक यह परिसेवा जारी रहेगी। लेकिन वेवर स्कीम को लागू होने के बाद भी निगम के करदाता रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यह निगम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस पद्धति के जरिए निगम ने अब तक मात्र 150 करोड़ रुपये की आय की है, जबकि निगम 31 दिसंबर तक 300 करोड़ रुपये आय करने का लक्ष्य रखा था। ऐसे अब तक नयी कर प्रणाली में आवेदन नहीं करनेवाले करदाताओं को निगम एक और मौका दिया है। उल्लेखनीय है कि ब्याज और जुर्माने पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जिन लोगों का पिछले वित्तीय वर्ष (2019-20) के फरवरी तक कर बकाया है, उन्हें इस पद्धति का लाभ मिलेगा। अतिन घोष ने बताया कि अब तक जितने लोगों ने आवेदन किया है, उनसे निगम को 600 करोड़ रुपये की आय करने का लक्ष्य रखा है। 28 फरवरी तक कर का भुगतान करनेवाले लोगों को ब्याज और जुर्माने पर 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। इसके बाद 31 मई तक कर का भुगतान करनेवाले लोगों को ब्याज व कर में 60 फीसदी की छूट दी जाएगी। गौरतलब है कि कोलकाता नगर निगम के अंतर्गत करीब आठ लाख करदाता हैं, पर अब तक लगभग एक लाख करदाताओं ने ही वेवर स्कीम के लिए आवेदन किया है। ऐसी स्थिति में, निगम के पास आवेदन का समय बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या

मुंबई : भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आगे पढ़ें »

हावड़ा-बर्दवान रूट पर लोकल ट्रेनें हुई रद्द, ये है वजह…

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड सेक्शन में इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे आगे पढ़ें »

ऊपर