‘सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में घर की महिलाएं भी दें पुलिस का साथ’

हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त ने महिलाओं से की अपील
कहा, घर से निकलने से पहले अपनों को करें जागरूक
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : सेफ ड्राइव सेव लाइफ को लेकर हर साल हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से विशेष कार्यक्रम किये जाते हैं। इस बार भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके लिए महिलाएं भी पुलिस का साथ दे सकती हैं। यह कहना है हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी का। उन्होंने कहा कि लोग ट्रैफिक नियमों को नहीं मानते हैं, इसलिए वे सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। घर में मां, बहन, पत्नी व बेटी ही अपने बेटे, भाई, पति व ​पिता को यह कह सकती है कि आप हेलमेट पहनें, गाड़ी चलायें तो सीट बेल्ट लगायें, फोन पर बात न करें एवं शराब पीकर गाड़ी न चलायें। इससे पुलिस की 50 प्रतिशत सहायता होगी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन एडीजी ट्रैफिक सुप्रतिम सरकार ने किया। उनके साथ आईजी ट्रैफिक बीएल मीना व डीआईजी ट्रैफिक सुकैश जैन मौजूद थे। इसके अलावा डीएम मुक्ता आर्या, हावड़ा निगम कमिश्नर धवल जैन, विधायक डॉ. राणा चटर्जी, डीसी हेडक्वार्टर्स द्युतिमान भट्टाचार्य, डीसी ट्रैफिक अर्णव विश्वास, डीसी सेंट्रल के. कन्नान, डीसी नार्थ अनुपम सिंह, डीसी साउथ प्रतीक्षा झारखरिया, एसीपी अब्दुल गफ्फार, बेलूड़ थाना प्रभारी अंशुमन चक्रवर्ती, बाली थाना के प्रभारी संजय कूंडू, बाली ट्रैफिक गार्ड कल्याण चट्टोपाधयाय आ​दि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत बंद्योपाध्याय ने किया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

विक्टोरिया मेमोरियल के आस-पास ना जलाया जाये ईंधन, निगम चलायेगा अभियान

कोलकाता : धर्मतल्ला बस टर्मिनस के मामले में कोलकाता हाई कोर्ट में केएमसी ने रिपोर्ट दाखिल की है। इस मामले के आवेदनकर्ता पर्यावरणविद सुभाष दत्ता आगे पढ़ें »

ऊपर