फोन नंबर ब्लॉक किया तो महिला की हत्या कर शव तीन टुकड़ों में काटा | Sanmarg

फोन नंबर ब्लॉक किया तो महिला की हत्या कर शव तीन टुकड़ों में काटा

रिजेंट कॉलोनी से बरामद हुआ महिला के शव का बाकी हिस्सा

गोल्फग्रीन हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : प्रेम प्रस्ताव ठुकराये जाने से क्षुब्द व्यक्ति ने अपनी साली की हत्या कर उसके शव को तीन टुकड़ों काट दिया। रिजेंट पार्क थानांतर्गत ग्राहम्स रोड से महिला का कटा सिर मिलने के मामले में यह तथ्य सामने आये हैं। महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। पुलिस ने महिला के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा मृत महिला की पहचान करने के साथ ही शव के बाकी हिस्से को भी बरामद कर लिया गया है। मृतका का नाम खदीजा बीबी है। वह डायमंड हार्बर के मुरागाछा कालीतल्ला पारूल गांव की निवासी थी। वहीं अभियुक्त का नाम अतिउर लस्कर है। उसे डायमंड हार्बर बासूल डांगा ग्राम पंचायत स्थित घर से पकड़ा गया है। अभियुक्त मृतका का बहनोई है। अभियुक्त की निशानदेही पर महिला के शव के बाकी हिस्से को शनिवार की शाम रिजेंट कॉलोनी में एक मकान के पीछे मौजूद बोरे से बरामद किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त रंग मिस्त्री का काम करता था। पुट्टी करने के लिए इस्तेमाल होने वाले धारदार पट्टी से ही उसने खदीजा की हत्या की थी।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अन‌ुसार शुक्रवार को महिला का सिर कचरे के ढेर से मिलने के बाद घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। जांच अधिकारियों ने इलाके में लगे ससीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर एक संदिग्ध की पहचान की। बाद में टॉवर डम्प‌िंग पद्धति के जरिए अभियुक्त अतिउर को डायमंड हार्बर स्थित उसके घर से हिरासत में लिया गया। रात भर हुई पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। अभियुक्त ने बताया कि 12 दिसंबर को दोनों एक साथ कोलकाता आये थे और यहां आने के बाद खदीजा नौकरानी का काम करने के लिए चली गयी। रात को जब वह वापस घर जाने के लिए उसे फोन किया तो अभियुक्त उसे भोजन करने के बहाने एक जगह ले गया। वहां पर अभियुक्त ने खदीजा को प्रेम प्रस्ताव दिया। महिला ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराया तो अभियुक्त ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। यह भी पता चला है कि अतिउर घटना वाले दिन खदीजा के घर गया था। फिर दोनों एक साथ घर से निकले और ट्रेन से कोलकाता आये थे। अतिउर ने पुलिस से दावा किया है कि उसने अकेले ही हत्या की है। अभियुक्त ने बताया कि वे दोनों हर दिन कोलकाता में एक साथ काम करने आते थे। वे एक साथ साइकिल चलाकर स्टेशन आते थे। हालांकि, घटना वाले दिन वे एक साथ नहीं आये। सूत्रों के मुताबिक अतिउर कोलकाता में पेंट ठेकेदार है। दूसरी ओर खदीजा बीबी कोलकाता के विभिन्न घरों में नौकरानी के रूप में काम करती थीं। अतिउर काम पर जाने के लिए बसूलडांगा स्टेशन से सुबह की ट्रेन पकड़ता था। इसी तरह खदीजा बीबी धमुआ स्टेशन से ट्रेन से कोलकाता पहुंचती थीं। खदीजा को उसके पति ने छोड़ दिया था। ऐसे में वह अपने दो बेटों के साथ मगराहाट थाना क्षेत्र के राधानगर इलाके में अपने पिता के घर पर रहती थी। उसकी शादी सरीशा के कालीतला इलाके में हुई थी।

5 बेट‌ियों का बाप है अभियुक्त अतिउर

पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त अतिउर की पांच छोटी बेटियां हैं। वह एक गरीब परिवार का बेटा है। कथित तौर पर अतिउर इलाके में विभिन्न असामाजिक गतिविधियों में शामिल था। वहीं अतिउर के परिवार ने यह मानने से इनकार कर दिया कि अतिउर ने साली खदीजा बीबी की हत्या की है। बसूलडांगा ग्राम पंचायत के उपप्रधान सुजाउद्दीन सैमफुई ने कहा, ‘अगर आप उससे पूछताछ करेंगे तो आपको समझ आ जाएगा कि वह किस तरह का लड़का है। उसकी एक साली थी। लड़की भी बिना पति की है लेकिन वह उतना अवसरवादी नहीं है।

Visited 8 times, 8 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर