अवैध शराब के ठेक को तोड़ डाला महिलाओं ने, पहुंची थाने | Sanmarg

अवैध शराब के ठेक को तोड़ डाला महिलाओं ने, पहुंची थाने

पार्षद ने इलाके के सभी अवैध शराब अड्डों पर कार्रवाई करने की दी चेतावनी
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर के अपर रोड में चल रहे अवैध शराब अड्डा के विरुद्ध स्थानीय महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। इस दौरान मंगलवार की रात गुस्साई स्थानीय महिलाओं ने हाथों में लाठी, झाड़ू आदि लेकर अवैध शराब अड्डे में जमकर तोड़फोड़ की। उसके बाद महिलाओं ने हीरापुर थाना का घेराव कर अवैध शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं द्वारा शराब अड्डे में तोड़फोड़ की घटना से स्थानीय अवैध शराब दुकान संचालकों में हड़कंप का माहौल है। इस संबंध में स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र ने कहा कि वार्ड नंबर 78 में महिलाओं ने अवैध शराब की दुकान में तोड़फोड़ की है। इस वार्ड में संचालित अवैध शराब दुकानों के विरुद्ध आईएसपी प्रबंधन के साथ हीरापुर थाना से शिकायत की गई है। इस इलाके की सभी अवैध शराब की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इन अवैध शराब दुकानों के आस-पास कई हाई व प्राइमरी स्कूल हैं। महिलाओं ने रात के समय यहां से गुजरने पर शराबियों द्वारा टिप्पणी करने की शिकायत की है। इन सभी अवैध शराब दुकानों के विरुद्ध शिकायत कर कार्रवाई करने की अपील की गई है। एक धार्मिक स्थल का प्रमुख कहने वाले व्यक्ति प्रेसवार्ता कर आंदोलन करता है। वहीं उसका भाई अवैध शराब दुकान का संचालन करता है। साथ ही क्वार्टर पर कब्जा कर तथा जुआ अड्डा का संचालन करता है। यह काफी दुख की बात है। नारी शक्ति ने अवैध शराब अड्डा के विरुद्ध आंदोलन कर काफी सराहनीय कार्य किया है। दूसरी तरफ धार्मिक स्थान के प्रमुख ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं। सबसे बड़ी बात कि पार्षद ने मुझे यहां का प्रमुख माना है, इसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरे भाई को लेकर इल्जाम लगा रहे हैं कि जुआ या शराब अड्डा चलाते हैं तो इस पर कार्रवाई करने के लिये पुलिस प्रशासन और थाना है। पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं यह भाई का व्यक्तिगत मामला है। इससे मेरा कोई संबंध नहीं है।

Visited 95 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर