
बारानगर : बारानगर नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड टीएन चटर्जी रोड इलाके की निवासी सुमिता माइति के घर में मंगलवार की देर रात अचानक तेज विस्फोट के साथ उसके घर की छत ढह गई। आशंका जताई जा रही थी कि सुमीता मलवे में ही दब गई है। दमकल और डिजास्टर मैनेजर की टीम ने रात भर चली कार्रवाई के बीच ही सुमिता का शव मलवे से बरामद किया और किसी के शव के बरामद होने की पुष्टि नही की गई है। मौके पर पहुँची स्थानीय पार्षद शम्पा चंद्र ने कहा कि मकान की हालत जर्जर थी। वहां गैस सिलेंडर फटने से घटना होने का अनुमान लगाया जा रहा है हालांकि इसदिन विष्फोट के कारणों को लेकर फोरेंसिक की टीम भी छानबीन करेगी।