
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मैदान थानांतर्गत फोर्ट विलियम के अंदर न्यू लाइन स्थित एक फ्लैट से महिला का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतका का नाम रूमा सामंत (37) था। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 5 बजे रूमा को फ्लैट के कमरे के अंदर फंदे से लटकता देख परिजनों ने फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला का पति सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत है। वे लोग फोर्ट विलियम के अदंर ही रहते हैं। संभवत: महिला ने किसी कारणवश आत्महत्या की है।