
कोलकाता : हरिदेवपुर थानांतर्गत कालीपद मुखर्जी रोड स्थित घर से एक महिला का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतका का नाम अनिंदिता सरकार (36) है। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 9 बजे महिला के परिजनों ने उसे काफी देर तक कमरे में बंद पाकर उसे आवाज लगायी। काफी आवाज लगाने के बाद भी महिला द्वारा दरवाजा नहीं खोलने पर उसके परिजनों ने जबरन दरवाजे को तोड़ा। परिजनों ने उसे कमरे के अंदर फंदे से लटकता देख उसे नीचे उतारा। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।