
पानागढ़ : कांकसा थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरूडीया स्थित रेलवे फाटक को पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे पुलिस के जवानों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। बताया गया कि बुधवार की दोपहर सरस्वती महतो नामक एक महिला हड़बड़ी में रेलवे फाटक को पार करने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई। वही मृतका की पहचान कर घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई।