
नदिया: नकासीपाड़ा थाना इलाके की निवासी गौरी शील (50) ने सोमवार की सुबह अपने घर के रसोई में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि एक के बाद एक इसी इलाके में आत्महत्या की यह तीसरी घटना घटी जिससे इलाके के लोग आतंकित हो उठे हैं। लोग इसे किसी बुरी शक्ति का प्रभाव बताने लगे हैं। बताया गया है कि इसदिन गौरी के पति लालन सरकार घर से बाहर गया हुआ था जब गौरी ने ऐसा कदम उठा लिया। मुहल्ले के कुछ लोगों की नजर ही सबसे पहले गौरी पर पड़ी जो फंदे से झूल रही थी। उन्होंने गौरी को बेथुआधारी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया हालांकि वहां डॉक्टर ने उसे मृत बताया। मृतका के पति का कहना है कि उसे ऐसा किसी तरह का तनाव नहीं था जिस कारण वह आत्महत्या कर ले। फिर उसने ऐसा क्यों कि वे लोग समझ नहीं पा रहे हैं।