
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बांसद्रोणी थानांतर्गत सोनाली पार्क इलाके में एक महिला ने आत्मदाह कर लिया। मृतका का नाम मधुमिता कोतवाल (36) है। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात 1 बजे महिला ने अपने घर के अदंर अपने शरीर पर किरासन तेल छिड़क कर आग लगा ली। झुलसी हुई अवस्था में महिला को उद्धार कर एम.आर बांगुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अवसाद से ग्रस्त होकर महिला ने आत्मदाह किया है।