
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गूगल पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम पर फर्जी विज्ञापन देकर महिला की कार चेन्नई पहुंचाने के नाम पर 8हजार की ठगी के आरोप में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। घटना जोड़ाबागान थानांतर्गत गंगानारायण दत्ता लेन की है। अभियुक्त का नाम सैफुजामा खान है। वह तपसिया रोड का रहनेवाला है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर बेनियापुकुर इलाके से कार को बरामद किया है।