
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : सोशल मीडिया में विज्ञापन देकर रेलवे एवं बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना टेक्नोसिटी थाना इलाके की है। आरोप है कि हाजरा के काली मंदिर के पास स्थित एक मॉल में ऑफिस खोलकर यह नौकरी देने के नाम पर ठगी का गोरख धंधा चलाया जा रहा था । कई लोगों नौकरी पाने के लिए महिला को मोटी रकम दी थी। आरोप है कि रुपये देने के बाद भी नौकरी ना मिलने पर आरोपी के खिलाफ टेक्नोसिटी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। इसके बाद मामले की जांच पड़ताल करते हुए टेक्नोसिटी की थाना के पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया। वहां काम करने वाले बाकी लोग फरार बताए जा रहे हैं । आरोप है कि वहां पर काफी लंबे समय से ठगी का कारोबार चलाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है।