सेना कर्मियों की मदद से चला रहे थे ठगी का गोरखधंधा !

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्तों ने बताया कि ठगी करने में उनकी मदद सेना के ही कुछ कर्मी कर रहे थे। इसकी जानकारी ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर बंगाल सब एरिया के सेना के इंटेलीजेंस अधिकारियों को जानकारी दी गयी है। सेना की ओर से इस सिलसिले में विभागीय जांच चालू की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर बंगाल सब एरिया के सेना के इंटेलीजेंस अधिकारियों की सूचना पर ही पुलिस ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में अभियुक्तों को पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त राजू पटेल ने बताया कि वह देश के विभिन्न शहरों के नौजवानों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुका हैं। यह लोग कोलकाता में बैठकर गोरखधंधा चला रहे थे। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले सेना के बंगाल सब एरिया के इंटेलीजेंस अधिकारियों ने कोलकाता पुलिस को सूचना दी थी कि महानगर में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाला गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने जांच के दौरान पहले राजू पटेल और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया। उन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में शेख रौशन, सुमन कुमार और मो. शहनवाज अली को पकड़ा है।फिलहाल पांचों अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है।

Visited 112 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Google ने लॉन्च किया Gemini AI, ChatGPT को देगी टक्कर

 नई दिल्ली:   दुनिया में AI बेस्ड चैटबॉट बड़ी तेजी से फैल रहा है। हर बड़ी टेक कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच एआई टूल लॉन्च आगे पढ़ें »

झारखंड, ओडिशा में IT की छापेमारी, नोट गिनने के लिए बुलाए मशीन

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े ठिकानों पर रेड डाली थी, जिसमें भारी मात्रा आगे पढ़ें »

ऊपर