
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के पश्चिम बंगाल की राजनीति में दोबारा एंट्री लेने के साथ ही तृणमूल से अधिक भाजपा खेमे में इसे लेकर चर्चा है। गत वर्ष विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से वह पार्टी से दूर थे, लेकिन अब उन्होंने पुनः एंट्री की है। गत 5 जुलाई के बाद पुनः गत 27 जुलाई को मिथुन चक्रवर्ती प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पहुंचे थे। एक महीने के अंदर ही दो बार उनका आना और पार्टी नेताओं संग बैठक करना कई बातों की ओर इशारा कर रहा है, जिसे लेकर पार्टी के बड़े नेता आपस में कानाफूसी करने लगे हैं।
खुद कहा, मुझे दी गयी अहम जिम्मेदारी
बंगाल भाजपा में पुनः एंट्री लेने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि उन्हें केंद्रीय नेतृत्व की ओर से अहम जिम्मेदारी दी गयी है। आगामी वर्ष पंचायत चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें यहां भेजा है।