
खड़गपुर: विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी बुधवार को पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत कांथी में खूब गरजे। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांथी समेत बंगाल की लोकसभा सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने की जिम्मेदारी उनकी है। बंगाल में बुलडोजर चलाने की बात करते हुए शुभेंदु ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां भी यूपी के समान ही अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाया जाएगा। आवास योजना के बारे में जो भी विसंगतियां सामने आयी हैं, उसे लेकर लोगों को चिंता करने की ज्यादा जरूरत नहीं है। आवास योजना में यदि किसी गलत व्यक्ति का नाम है, तो भाजपा के कर्मी इसके बारे में बताएं। पैसा वापस दिलाना उनका काम है।