दिन-दहाड़े गांव में घुसा जंगली हाथी, लोगों में भगदड़

सन्मार्ग संवाददाता
कालचीनी :
अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी गोदाम डाबरी इलाके में दोपहर दिन के उजाले में एक जंगली हाथी के गांव में घुस जाने से ग्रामीणों में भगदड़ मच गयी।स्थानीय सूत्रों के अनुसार बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के हैमिल्टनगंज रेंज के जंगल से निकल कर एक जंगली हाथी गांव में घुसकर घुमा फिरी कर रहा था। स्थानीय निवासी इस दिन हैमिल्टनगंज सप्ताहिक बाजार जाने के लिए घर से निकल रहे थे। तभी लोगों को हाथी से आमना-सामना हो गया व इलाके में भगदड़ मच गई। दूसरी ओर दिन के उजाले में गांव में हाथी के घूमने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गई। हाथी को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मालूम हो कि दोपहर से लेकर करीबन कई घंटे तक हाथी गांव में ही घूमता रहा व कई किसानों के जमीनों में प्रवेश कर उनकी फसलों को बर्बाद कर दिया है। घटना के मद्देनजर पूरे ग्राम में आतंक का माहौल व्याप्त हो गया है। इस घटना से लोग काफी घबराए हुए है। इस विषय पर ग्रामीणों ने बताया क‌ि पहले तो रात के वक्त हाथी गांव में घुसकर तहलका मचाया करते थे और अब तो दिन के उजाले में ही वे गांव में प्रवेश करने लगे हैं। इस विषय पर स्थानीय निवासी प्रकाश मुंडा ने कहा दोपहर के वक्त वे खेतों में काम कर रहे थे तभी एक बड़ा सा हाथी आकर गांव में घुस गया। इस तरह दिन में हाथी को देख सभी लोग काफी घबरा गए। कुछ देर बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची व हाथी को वापस जंगल की ओर भेजने का प्रयास किया।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुजरात: समुद्र तट से 80 किलो कोकीन बरामद, करोड़ों में है कीमत

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में कोकीन की बड़ी खेप बरामद हुई है।जिले के पूर्वी हिस्से में पुलिस ने ड्रग्स बरामदगी की है। जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर