
बनगांव : बनगांव अंचल के गायघाटा थाना अंतर्गत कलासीमा इलाके के निवासी दीपंकर दे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह घर में फंदे से झूलता हुआ उसका शव बरामद किया गया। मृतक के परिवारवालों का कहना है कि दीपंकर की पत्नी दीपाली के साथ शादी के बाद से ही कलह चल रहा था। इस बीच कुछ दिनों पहले ही वह मायके गयी मगर वह अब लौट नहीं रही थी। आरोप है कि दीपंकर उसे ले जाने के लिए अपनी ससुराल भी गया था मगर पत्नी ने बहाना बनाकर मना कर दिया। आरोप है कि सोमवार को भी उसने पत्नी से फोन कर वापस लौटने को कहा मगर उसने साफ मना कर दिया और कहा कि वह अब वापस नहीं लौटेगी, ना ही उसके साथ कोई संपर्क ही रखेगी। संभवतः इससे मानसिक अवसाद में पड़कर उसने फांसी लगा ली। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।