
सन्मार्ग संवाददाता
कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड में बुधवार को फिर दंपति के बीच मारपीट में पत्नी की मौत का मामला सामने आया है। आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना कालचीनी के गोरे लाइन (तमांग लाइन) इलाके की है। मृत महिला का नाम कल्पना लामा (41) है। वह पति सूरज लामा व बेटे के साथ कालचीनी के गोरे लाइन इलाके में रहती थी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दंपति के बीच अक्सर मारपीट होती रहती थी। मंगलवार की रात को सूरज नशे में धुत होकर घर आया था और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट में कल्पना को गहरी चोट लग गयी। उसे परिवार के सदस्यों ने कालचीनी के उत्तर लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य हुई और उसे घर लाया गया। लेकिन बुधवार तड़के नींद में ही कल्पना की मौत हो गयी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर कालचीनी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मृत महिला के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने इस मामले में कल्पना के पति सूरज को गिरफ्तार कर लिया।
फोटो : मृत महिला को देखने घटनास्थल पर उमड़ी भीड़