पत्नी और बेटी पर लगा व्यक्ति की हत्या करने का आरोप

नदियाः कच्चे घर के प्रवेश द्वार पर मंगलवार की सुबह नासीर मंडल (60) का शव लटक रहा था, जबकि घर के भीतर मां नर्गीस बीबी और बेटी नफिसा खातून चौकी पर सोई हुई थी। उनमें से एक सोई एवं दूसरी बैठी हुई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पत्नी और बेटी ने ही मिलकर व्यक्ति की गला घोटकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे। चापड़ा थाना अंतर्गत छोटा आंदूलिया के घर के सामने नासीर का फांसी के फंदे पर लटका शव देखकर गांव में खलबली मच गई। यह खबर पाकर घर के सामने पहुंचकर इलाके के लोग शोरगूल मचाने लगे इसके बावजूद मां-बेटी बाहर नहीं निकली। ग्रामीणों ने खिड़की से झांककर देखा कि कमरे के भीतर मां बेटी पड़ी हुई है। कई बार आवाज देने पर भीतर से कोई उत्तर नहीं मिला। खबर पाकर चापड़ा थाने की पुलिस मौके पर गई एवं कार्रवाई कर शव को कब्जे में लिया। ग्रामीणों के मौखिक आरोप पर पूछताछ के लिए मां और बेटी को पुलिस थाने ले गई। तंगी से जूझ रहा परिवार जैसे-तैसे चलता है। पड़ोसियों ने बताया कि डेढ कट्ठा जमीन पर नासीर का दो कमरोंवाला कच्चा घर है। मां और बेटी उस संपत्ति को बेच देना चाहती थी लेकिन नासीर उनके विरोध में था। इस बात को लेकर उस परिवार में कलह था। आये दिन उनके बीच झगड़ा होता था। आरोप है कि पत्नी और बेटी को अंधकार में रखकर हाल ही में नसीर ने जमीन बेच दी थी जब इस विषय की जानकारी पत्नी और बेटी को हुई तो वे जमीन की रकम हथियाने के लिए और भी अधिक आक्रमक हो उठीं। सोमवार की देर रात तक पड़ोसियों ने उस घर से लड़ाई झगड़े की आवाज सुनी फिर अचानक सब कुछ थम गया। इसदिन उजाला होने पर घर से निकले लोगों ने नासीर के शव को झूलते हुए देखा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

विक्टोरिया के सामने अचानक गाड़ी में लगी आग

कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि विक्टोरिया के सामने अचानक एक गाड़ी में आग लग गयी। घटना की खबर मिलते आगे पढ़ें »

इसी साल से शुरू हो जाएगा चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : शिक्षा विभाग ने राज्य में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों की अनुमति दे दी है। नई व्यवस्था चालू शैक्षणिक वर्ष से लागू की आगे पढ़ें »

ऊपर